विश्व का पहला कल्कि मंदिर संभल में 1000 साल से:दूसरे का PM कल करेंगे शिलान्यास; प्राचीन मंदिर के पुजारी बोले-यहीं होगा कल्कि अवतार, यही असली धाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे। इस मंदिर का निर्माण कांग्रेस से निकाले गए नेता प्रमोद त्यागी उर्फ आचार्य प्रमोद कृष्णम् करा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि जिस कल्कि मंदिर का पीएम शिलान्यास करेंगे वो देश का पहला कल्कि मंदिर है। अभी इस मंदिर का निर्माण चल रहा…