नीतीश कुमार के दोबारा साथ आने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि अब आएंगे तो देखेंगे। आगे की संभावनाओं पर बोलते हुए कहा कि दरवाजा कभी बंद नहीं होता है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने वैशाली जाने के दौरान मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही।
नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर कहा कि सोचा नहीं था कि वो ऐसा करेंगे। कल विधानसभा में मिले तो हमने भी बधाई दी। राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल पर लालू ने कहा कि उनमें कोई कमी नहीं है। हम लोग जीतेंगे।
28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़ लिया था। फिर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में NDA की सरकार बनाई है। वहीं गुरुवार को नीतीश के पाला बदलने के बाद दोनों नेता आमने-सामने भी हुए थे। जहां नीतीश कुमार ने लालू यादव से हालचाल पूछा और निकल गए थे।
आज ही तेजस्वी ने बताया थका हुआ मुख्यमंत्री
सासाराम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तेजस्वी भी शामिल हुए। जहां किसानों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “आप सब भलीभांति जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वे किसी की बात नहीं सुनना चाहते। वह कहते थे ‘मैं मर जाऊंगा, लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा’। हम लोग भोले भाले लोग हैं…इसलिए इस बार किसी भी कीमत पर चाहे कितना भी सहना पड़े कितना भी कुर्बानी देना पड़े, हम नीतीश कुमार को लेकर चलेंगे और 2024 में भाजपा और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताया।