महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार (9 फरवरी) की रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकार निखिल वागले की गाड़ी पर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा के लोगों ने वागले की कार के शीशे तोड़ दिए और स्याही फेंकी।
पुणे पुलिस के मुताबिक, 64 साल के निखिल वागले की गाड़ी पर हमला तब हुआ, जब वे सिंघड़ रोड इलाके में निर्भय बानो कार्यक्रम में जा रहे थे। राष्ट्र सेवा दल ने इस कार्यक्रम का आयोजित किया था। कार में वागले के अलावा और दो लोग मौजूद थे।
खंडोजी बाबा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वागले की कार को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ की। इस हमले में कार की विंडस्क्रीन और साइड पैनल क्षतिग्रस्त हो गए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वागले कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।