दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी फोर्स ने कोकीन के साथ थाईलैंड की एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ट्राली बैग के अंदर 43 करोड़ रुपए की कोकीन छिपाकर लाई और देश में तस्करी करने की कोशिश की।
कस्टम डिपार्टमेंट के मुताबिक, आरोपी महिला को 23 जुलाई को बैंकॉक से आते समय रोका गया। एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान उसके ट्रॉली बैग से 3.12 किलोग्राम कोकीन मिला। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 43.13 करोड़ रुपए है।