राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में चर्चा होगी. राज्यसभा में चर्चा के लिए 14 घंटे का समय तय किया गया है. पीएम मोदी राज्यसभा में चर्चा का जवाब आज 2 बजे देंगे. इसमें पीएम मोदी एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर रह सकते हैं.
सबसे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महंगाई से लेकर नए-नए स्टार्टअप तक जिक्र किया. पीएम मोदी ने पिछले 10 साल की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि जब हम तीसरी बार सरकार में आएंगे तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी. फिर उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चाहे जितना पत्थर उछालना है उछाल लीजिए, मैं उस पत्थर को देश को विकसित बनाने के काम में लूंगा. ये लोग (विपक्ष) नामदार हैं और हम कामदार हैं. हम सुनते रहेंगे और देश को आगे बढ़ाते रहेंगे. बहुत-बहुत धन्यवाद.
पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को नेहरू जी की गलतियों का बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. वो भले गलतियां करके गए, लेकिन हमारी कोशिश गलतियों को सुधारने की है. हमारे लिए देश पहले है. जिसने भी देश को लूटा है उनको लौटाना पड़ेगा. यह मैं देशवासियों से वादा करता हूं. देश को लूटने नहीं दिया जाएगा. जिन्होंने भी लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा. देश सुरक्षा और शांति का एहसास कर रहा है. सुरक्षा के क्षेत्र में देश आज सशक्त हुआ है. आतंकवाद और नक्सलवाद एक छोटे दायरे में सिमटा हुआ है. कांग्रेस की जो मानसिकता है, जिसका देश को बहुत नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी भी विश्वास नहीं किया. ये अपने आप को शासन मानते रहे. जनता को हमेशा कमतर आंकते थे.
उन्होंने कहा कि आज देश में जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस तेजी की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाएं और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने हैं. अगर कांग्रेस की रफ्तार से यह घर बने होते तो क्या होता तो इतना काम करने में 100 साल लगे होते.
इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. मैंने टीवी पर कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी कहा था, देश को अगले हजार सालों तक देश को समृद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं. तीसरा कार्यकाल अगले 1000 सालों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा.