प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल रहे थे। 90 मिनट की स्पीच की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस से की और मोदी 3.0 पर खत्म की। वे नेहरू, राहुल, OBC, एससी-एसटी, आरक्षण और PSU समेत कई मुद्दों पर बोले। उन्होंने युवराज और कमांडर जैसे शब्द भी इस्तेमाल किए।
PM ने सरकार कंपनियों के बंद करने के आरोपों का भी जवाब दिया, कहा- कांग्रेस ने अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर दिया है। ना वो लिफ्ट हो रहा है और ना ही वो लॉन्च हो रहा है। प्रचार किया जा रहा है कि PSU बंद हो गए। 2014 में देश में 234 PSU थे। आज 254 हैं। भाई कौन सा अर्थमेटिक वो जानते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने सदन में खुलकर बोला था। उनके दो कमांडर नहीं हैं। उन्होंने मुझे 400 सीटों का आशीर्वाद दिया। पश्चिम बंगाल से आपको जो चैंलेज मिला है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं। मोदी का इशारा ममता बनर्जी की ओर था।
PM के बयान पर खड़गे ने कहा- जिन लोगों ने महात्मा गांधी की डांडी यात्रा में और भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नहीं लिया, वे लोग कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाते हैं। वे लोग ऐसे बात करते हैं कि जैसे उन्होंने ही 2014 में देश को आजादी दिलाई है लेकिन उन्हें ये याद नहीं है कि देश को 1947 में आजादी मिली।