Headlines

जदयू के भोज में 6 विधायक नदारद:गया नहीं पहुंचे 2 भाजपा MLA, तेजस्वी के बंगले पर RJD विधायक कैद..मंगवाए गए गर्म कपड़े; गरमाई सियासत

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद अब सत्ताधारी जदयू और भाजपा दोनों अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में जुट गई है। इसी रणनीति के तहत जदयू ने फ्लोर टेस्ट से दो दिन पहले अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है। बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर जेडीयू के विधायकों के लिए भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए। सीएम वहां 5 मिनट रुके फिर मुस्कुराते हुए निकल गए।

इस भोज में 6 विधायक नहीं पहुंचे। जिनमें डॉ. संजीव, गूंजेश्वर शाह,बीमा भारती, दिलीप राय, शालिनी मिश्रा और सुदर्शन कुमार शामिल हैं। वहीं भोज खत्म होने के बाद गोपाल मंडल श्रवण कुमार के आवास पहुंचे। दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी तेज कर दी है। बीजेपी के विधायक भगवान बुद्ध की शरण में पहुंच रहे हैं। गया में पार्टी का प्रशिक्षण शिविर है। 78 में से 2 विधायक नहीं पहुंचे हैं। 76 विधायक बैठक में मौजूद हैं। रविवार शाम तक पार्टी के विधायक यहीं रहेंगे। वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया है।

इधर, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों की बैठक खत्म हो गई है। करीब दो घंटे बैठक चली। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि 12 फरवरी को बहुत रोमांचक खेला होगा।

इन सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर CPI-ML के विधायक महबूब आलम उनसे मिलने पहुंचे। मांझी ने मीडिया से दूरी बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024