Headlines

हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक अरेस्ट:बनभूलपुरा इलाका अभी भी सील; इंटरनेट सेवाएं बहाल, चौथे दिन दूध-दवाओं की सप्लाई

हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से यह खबर आ रही है। जबकि इससे पहले पुलिस ने 5 लोगों काे अरेस्ट कर चुकी है। इनमें 2 पूर्व पार्षद और सपा नेता भी शामिल हैं।

रविवार को चौथे दिन हिंसा प्रभावित क्षेत्र को छोड़ बाकी शहर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि बनभूलपुरा इलाका अभी भी सील है। वहीं

वहीं कर्फ्यू के चौथे दिन प्रशासन ने इस इलाके में दूध,सब्जियां और दवाओं की सप्लाई शुरू कराई है। पुलिस उपद्रवियों की अरेस्टिंग और अवैध असलहों की रिकवरी के लिए बनभूलपुरा इलाके में डोर टु डोर सर्च ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस ऑपरेशन के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 4 अतिरिक्त टुकड़ियों की मांग की है।

प्रशासन चरणबद्ध तरीके से इस इलाके में भी कर्फ्यू में ढील देने की योजना बना रहा है। सील किए गए हिंसा प्रभावित क्षेत्र को छोड़ दें तो बाकी शहर में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। शनिवार शाम से हल्द्वानी में आंशिक रूप से बाजार को खोल दिया गया है।

इस बीच पुलिस ने घटना के बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे रेलवे कांट्रेक्टर अब्दुल मलिक और उसके बेटे की तलाश में यूपी और दिल्ली में छापामारी की है। नजूल की जमीन पर अवैध रूप से मदरसा और मस्जिद के निर्माण में इसी का नाम सामने आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024