गृहमंत्री अमित शाह 2 दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। रविवार (11 फरवरी) को उन्होंने वरुणा के सुत्तूर में जात्रा महोत्सव में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने जगद्गुरु शिवरात्रिश्वर शिवयोगी गाडुगे की विशेष पूजा की। उन्होंने चामुंडी हिल्स पहुंचकर देवी चामुंडेश्वरी की पूजा की।
अमित शाह, शाम को कर्नाटक कोर कमेटी और गठबंधन सहयोगी JDS के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनावों और सीट शेयरिंग की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
अयोध्या में खोली जाएगी सुत्तुर मठ की शाखा
जात्रा महोत्सव के दौरान अमित शाह ने बताया कि हम सभी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा देखी है। सुत्तूर मठ ने अयोध्या में अपनी शाखा खोलने का फैसला किया है, मैं इसके लिए सुत्तूर स्वामी को बधाई देता हूं। ये पीएम मोदी का ही प्रयास है जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर, बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे सांस्कृतिक केंद्रों के पुनरुद्धार का काम किया है।