केरल के त्रिपुनिथुरा में एक अवैध पटाखा गोदाम में सोमवार (12 फरवरी) को ब्लास्ट हुआ। इसमें 1 की मौत और 16 लोग घायल हो गए है। इनमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि यह घमाका इतना जोरदार था कि आसपास के 25 घर और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। इसके अलावा दो वाहन भी पूरी तरह से जल गए। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर जांच चल रही है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है।
कई किलोमीटर दूर तक महसूस हुए झटके
धमाके के बाद गोदाम में आग लग गई थी। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा इस विस्फोट के झटके कई किलोमीटर दूर तक महसूस किए गए। दरअसल, उन्हें विस्फोट की कोई जानकारी नहीं मिली थी। वे धमाके की आवाज और झटके महसूस कर घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मौके पर जल्दी पहुंचने के कारण आग पर ज्यादा नहीं फैली। गोदाम के पास के मकान में रह रही एक महिला ने कहा- इस धमाके में हमने सब कुछ खो दिया है। मेरा घर पूरी तरह बर्बाद हो गया है। कोई दरवाजा- खिड़की नहीं बची हैं। अब हम यहां कैसे रहेंगे।
अवैध रूप से संचालित हो रहा था पटाखा गोदाम
मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि घनी आबादी वाले इस इलाके में पटाखा गोदाम चल रहा है। इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी। यह पूरी तरह से अवैध था। पुलिस ने यह भी कहा कि रिहायशी इलाकों में पटाखों के अवैध भंडारण की जांच शुरू कर दी गई है।
उधर, मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री वेना जॉर्ज ने घायल हुए लोगों को सही इलाज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सा अधिकारी ने कलामासेरी मेडिकल कॉलेज और एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज के लिए जरूरी कदम पहले ही उठा चुके हैं।
यह खबर भी पढ़ें…
MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट: 11 की मौत, कई लापता; फैक्ट्री मालिक समेत 3 गिरफ्तार