सोनिया गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगी।
इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। राहुल मंगलवार शाम को ही छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंच गए हैं।
यह कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी को मनमोहन सिंह की सीट से राज्यसभा के लिए भेजा जाना तय हुआ है। पूर्व PM का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है।
यह पहला मौका है जब सोनिया गांधी राज्यसभा जाएंगी। वे 5 बार की लोकसभा सांसद हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी (1964-1967 तक) राज्यसभा की सांसद रह चुकी हैं।
कांग्रेस ने विधायकों को जयपुर बुलाया;10-10 समर्थक MLA के नामांकन सेट बनाए
उधर, राजस्थान से सोनिया गांधी के प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा का इंतजार है। राजस्थान में बुधवार को राज्यसभा के नामांकन की तैयारियां की जा रही हैं। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को जयपुर पहुंचने कहा है। दो दिन सभी विधायकों को जयपुर में रहने कहा गया है।
कई विधायक जयपुर पहुंच गए हैं, कुछ सुबह तक पहुंच रहे हैं। नामांकन फॉर्म भरकर सेट तैयार कर लिए गए हैं। नामांकन फॉर्म के साथ 10-10 विधायकों के प्रस्तावक और समर्थक के तौर पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं।