यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। UWW ने मंगलवार को एक सोशल पोस्ट के लिए भारतीय महासंघ से निलंबन हटाने का ऐलान किया।
वर्ल्ड बॉडी के प्रतिनिधि मंडल ने 9 फरवरी को समीक्षा करने के बाद कुछ शर्तों के तहत निलंबन हटाने का फैसला किया। इसके तहत WFI को 1 जुलाई 2024 तक फिर से फेडरेशन के लिए चुनाव कराने होंगे और एथलीट भागीदारी में गैर-भेदभाव की लिखित गारंटी देनी होगी।
इस फैसले के बाद भारतीय पहलवानों को UWW स्पर्धाओं में तिरंगे के नीचे प्रतिस्पर्धा में शामिल होने की परमिशन मिल गई है। भारतीय महासंघ को अगस्त 2023 में समय पर चुनाव न होने के कारण UWW ने बैन किया था। पढ़ें पूरी खबर…