झुंझुनूं SP देवेंद्र विश्नोई का एक आदेश आजकल साेशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 12 फरवरी देर रात जारी हुआ ये आदेश एक अपराधी से जुड़ा है। SP ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से फरार बदमाश पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया है। SP ने कहा- बड़ी इनामी राशि से अपराधियों का महिमामंडन होता है। ऐसे में इन अपराधियों की सामाजिक स्तर पर वो इज्जत नहीं होनी चाहिए, जो इन डायरेक्टली हो रही है।