राज्यसभा के लिए BJP के उम्मीदवार बनकर अचानक अमरपाल मौर्य चर्चा में हैं। 20 साल से वह BJP के लिए अहम जिम्मेदारियों में रहे हैं। जब अमरपाल से दैनिक भास्कर ने खास बातचीत की। सामने आया कि शुरुआती जिंदगी में उन्होंने सब्जी तक बेची है। वह प्रतापगढ़ के राजापुर बिन्धन गांव से ताल्लुक रखते हैं। अमरपाल मौर्य की जिंदगी के कुछ पन्ने पलटने से पहले बता दें कि वह BJP की तरफ से राज्यसभा के 10 उम्मीदवारों में से एक हैं। चूंकि 10 सीटों पर 10 ही उम्मीदवार हैं, इसलिए निर्विरोध चुना जाना भी तय है।
पढ़िए अमरपाल मौर्य से खास बातचीत…
सवाल : सब्जी बेचने से लेकर राज्यसभा तक पहुंचने का सफर कैसा रहा?
जवाब : हमारे परिवार में सब्जियों की खेती होती थी। हम मां-बाप का हाथ बंटवाते थे। पढ़ाई करने के दौरान में सब्जियों को बेचने के लिए बाजार जाता था। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। मेहनत करते थे। फिर छात्र जीवन से ही धीरे-धीरे राजनीति में कदम पड़ गए। बीजेपी ने काम करने का मौका दिया।