Headlines

हिमाचल में खेला करने की कोशिश में BJP:वीरभद्र के करीबी रहे महाजन को बनाया राज्यसभा कैंडिडेट, कांग्रेसी विधायकों से क्रॉस वोटिंग की आस

हिमाचल से राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव में BJP सियासी खेला करने की तैयारी में है। विधानसभा में पर्याप्त संख्या बल न होते हुए भी पार्टी ने यहां से अपना कैंडिडेट उतारकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में खलबली मचा दी है। BJP ने कांग्रेस छोड़कर आए हर्ष महाजन को अपना प्रत्याशी बनाया है। महाजन ने नामांकन भरने के आखिरी दिन, गुरुवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल की मौजूदगी में नामांकन भरा।

कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। सिंघवी ने भी गुरुवार को नॉमिनेशन भरा।

सिंघवी मूलत: हिमाचल के रहने वाले नहीं हैं, यही तर्क देते हुए BJP ने उनके सामने हर्ष महाजन को अपना उम्मीदवार बनाया है। 68 विधायकों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में BJP के पास 25 विधायक हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं। तीन विधायक निर्दलीय हैं। भाजपा को अपना कैंडिडेट जिताने के लिए कम से कम 10 और विधायकों के वोट की जरूरत पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024