Headlines

राहुल बोले-राम मंदिर में अरबपतियों के लिए बिछी कालीन:कहा-देश में नफरत और हिंसा फैल रही; खुली लाल जीप से चंदौली में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में एंट्री कर गई है। बिहार-यूपी के नौबतपुर बॉर्डर से राहुल गांधी खुली लाल जीप से चंदौली जिले में प्रवेश किए। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को कांग्रेस का झंडा सौंपा।

यहां से राहुल गांधी नेशनल इंटर कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। राहुल ने कहा- देश में जो नफरत और हिंसा फैल रही है उसका कारण अन्याय है। किसान युवाओं के साथ सामाजिक और आर्थिक अन्याय हो रहा है। इससे नफरत और हिंसा फैल रही है। पाकिस्तान पर बोलेंगे पर महंगाई, बेरोजगारी पर नहीं बोलेंगे, क्योंकि ये आप के नहीं अडाणी का है।

उन्होंने कहा- अरबपतियों के लिए कालीन बिछी है, गरीबों के लिए कुछ नहीं। टीवी में ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अमिताभ बच्चन बल्ले-बल्ले करते दिखेंगे। किसी गरीब की समस्या नहीं। जनता से पूछा- राम मंदिर आयोजन में क्या कोई गरीब दिखा, मजदूर दिखा। दिखे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अडाणी और अंबानी। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम 6 बार लिया।

नेशनल इंटर कॉलेज से राहुल गांधी अवधूत भगवान राम आश्रम पहुंचे। यहीं पर रात में ठहरेंगे। शनिवार सुबह राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर वाराणसी जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024