Headlines

अजित बोले-शरद पवार का बेटा होता, तो पार्टी अध्यक्ष बनता:सुप्रिया सुले की सीट बारामती में रैली की, यहां से पत्नी सुनेत्रा को उतारेंगे

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने बारामती में एक रैली के दौरान कहा कि अगर मैं सीनियर (शरद पवार) के घर में पैदा होता, तो स्वाभाविक रूप से NCP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाता और पूरी पार्टी मेरे नियंत्रण में होती। अजित ने पार्टी चुराने के आरोपों पर शरद पवार का नाम लिए बिना शुक्रवार को ये बयान दिया।

अजित ने रैली में बारामती से सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का नाम लिए बिना हमला किया। अजित ने कहा- कुछ लोग यह कहकर मुझे बदनाम कर रहे हैं कि मैं सत्तारूढ़ गठबंधन में इसलिए शामिल हुआ क्योंकि मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। ऐसे नेता संसद में भाषण देकर लोगों की सेवा नहीं कर सकते।

अजित ने बारामती की रैली में पत्नी सुनेत्रा को अगले लोकसभा चुनाव में बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ उतारने का संकेत भी दिया। उन्होंने लोगों से अपील की- बारामती सीट के लिए मैं जिस उम्मीदवार का नाम तय करूंगा, उसके लिए यह पहला चुनाव होगा… अपना वोट ऐसे डालें जैसे आप अजित पवार को वोट दे रहे हों।

इस मामले में जब शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- यह लोकतंत्र है, इसलिए हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। यही बात शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी रिपीट की। सुले साल 2009 से बारामती से सांसद हैं। इससे पहले उनके पिता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार यहां से 1996 और 2004 में सांसद रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024