Headlines

गुजरात में 2 IPS, 3 DSP समेत 19 पर FIR:किडनैपिंग-वसूली का 9 साल पुराना मामला, सुप्रीम कोर्ट के स्टे-ऑर्डर हटाने के बाद एक्शन

गुजरात में 9 साल पुराने किडनैपिंग और जबरन वसूली के एक मामले में 6 पुलिस अफसरों समेत 19 लोगों के खिलाफ CID ने FIR दर्ज की है। इनमें दो रिटायर्ड IPS, 3 DSP, एक सब-इंस्पेक्टर और कच्छ के इलेक्ट्रोथर्म कंपनी के डायरेक्टर्स और कर्मचारियों के नाम शामिल हैं।

CID के मुताबिक, कच्छ जिले के गांधीधाम के रहने वाले परमानंद सीरवानी ने दिसंबर 2015 में इलेक्ट्रोथर्म कंपनी के अधिकारियों और 11 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने इस पर कार्रवाई नहीं कि तो सीरवानी ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

हाईकोर्ट ने 10 अक्टूबर 2019 को इस मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन आरोपी तब सुप्रीम कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आए थे। 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश से रोक हटा ली। इसके बाद 19 लोगों के खिलाफ कच्छ CID ने FIR दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024