दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को अंडर कंस्ट्रक्शन पंडाल गिर गया। हादसा गेट नंबर 2 के पास हुआ। इसमें कुछ मजदूरों के दबे होने की खबर मिली। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह 11 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के बाहर शादी समारोह के लिए बनाया जा रहा पंडाल गिर गया। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो 25 से 30 मजदूरों के फंसे होने के बारे में पता चला।
पुलिस के मुताबिक, मलबे में दबे हुए सभी 25-30 लोगों को रेस्क्यू करके AIIMS ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। अन्य रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं।
हादसे को लेकर स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि हादसे के वक्त मजदूर खाना खाने गए थे। इसकी वजह से जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।