भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राजस्थान के पोकरण (जैसलमेर) फायरिंग रेंज में भारतीय वायु सेना ने अपनी ताकत दिखाई। ‘वायु शक्ति’ युद्धाभ्यास के दौरान पूरी फायरिंग रेंज में वैसा ही माहौल दिखा, जैसा किसी युद्ध में होता है।
युद्धाभ्यास की शुरुआत तीन चेतक हेलिकॉप्टर के फ्लैग पास्ट के साथ हुई। राफेल विमान 1300 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से फायरिंग रेंज में उतरे। इस युद्धाभ्यास में दुश्मनों के 16 ठिकानों को तबाह किया गया। इसमें हवाई पट्टी, कमांड सेंटर, ब्रिज, हथियारों का डिपो, टैंक शामिल हैं।
युद्धाभ्यास के दौरान दो जगुआर ने आसमान में से 2700 किलोग्राम बम गिराकर दुश्मन के फ्यूल सिस्टम को उड़ा दिया। सुखोई ने 4400 किग्रा बम गिराकर ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। तेजस, मिग और राफेल ने भी दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर उनके सिक्योरिटी सिस्टम को ध्वस्त कर दिया। युद्धाभ्यास के दौरान एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी बतौर चीफ गेस्ट हैं।
नीचे वीडियो में देखें भारतीय फाइटर जेट ने कैसे एक के बाद एक टारगेट हिट किए….