Headlines

बीजेपी में जाने के सवाल पर कमलनाथ का इनकार नहीं:पूर्व CM के लिए सीट छोड़ने वाले दीपक सक्सेना बोले- एक-दो दिन में कर लेंगे जॉइन

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। शनिवार को दिनभर छिंदवाड़ा से भोपाल और दिल्ली तक इसी विषय पर राजनीतिक गहमागहमी रही।

इस बीच शनिवार दोपहर को कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां जब मीडिया ने उनसे बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल किया तो कमलनाथ ने इससे इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा’

कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के मीडिया के सवाल पर इनकार नहीं किया।

पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना बोले- 1-2 दिन में बीजेपी जॉइन करेंगे कमलनाथ

इधर, 2018 में कमलनाथ के सीएम बनने के बाद उनके लिए छिंदवाड़ा विधानसभा सीट छोड़ने वाले पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ एक-दो दिन में भाजपा जॉइन कर लेंगे।

दीपक सक्सेना ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान लगातार कमलनाथ की उपेक्षा कर रहा था। छिंदवाड़ा के विकास को जारी रखने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- कमलनाथ-नकुलनाथ का भाजपा में जाना तय

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दैनिक भास्कर से कहा- कमलनाथ का भाजपा में जाना लगभग तय ही है। वे अकेले जा रहे या सांसद नकुलनाथ भी साथ रहेंगे, इस पर वर्मा ने कहा कि वे दोनों ही जा रहे हैं।

कमलनाथ के साथ उनके समर्थक नेताओं और खुद के जाने के सवाल पर वर्मा ने कहा कि अभी तो वे दोनों ही जा रहे हैं। हालांकि सज्जन वर्मा ने ये भी कहा कि कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अभी अटकलें मात्र हैं। कोई निर्णय नहीं हुआ है।

मीडिया में आई कमलनाथ के इस्तीफे की खबरों का कांग्रेस ने किया खंडन

शनिवार शाम को कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस से इस्तीफा देने की खबरें मीडिया में आईं। ऐसा दावा किया गया कि नाथ फैमिली ने केसी वेणुगोपाल को इस्तीफा भेजा है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अभी कोई इस्तीफा नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024