Headlines

पूर्व मंत्री सज्जन बोले-कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे:पटवारी का दावा-कमलनाथ ने मुझसे कहा कि मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा; मीडिया की बातें भ्रम

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हैं। इसी बीच कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार शाम करीब साढे़ 6 बजे कमलनाथ से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से कहा, ‘मेरी उनसे (कमलनाथ) चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अभी उनका फोकस इस बात पर है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जातीय समीकरण कैसे होंगे। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने (पार्टी छोड़ने के बारे में) ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है।’

सज्जन सिंह वर्मा ने ये भी कहा- कमलनाथ के BJP में जाने की बात मीडिया की उपज है। वे कहीं नहीं जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘अभी मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि जीतू! मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं, ये भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है।’

पटवारी बोले- हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे। ये उनकी खुद की भावना है, जो उन्होंने मुझसे कही है।

कमलनाथ और नकुलनाथ शनिवार से दिल्ली में हैं। रविवार को कमलनाथ दिल्ली में अपने आवास से निकले। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं।

मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने कहा- अभी मेरी कहीं बात नहीं हुई है।

नकुल-प्रियानाथ बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने की बजाय राजनीति से संन्यास या चुनावी राजनीति से दूर रहने की घोषणा कर सकते हैं। उनके बेटे सांसद नकुलनाथ और बहू प्रियानाथ बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। वे बीजेपी कब जॉइन करेंगे, इसकी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

5 पॉइंट्स में जानिए आज की राजनीतिक सरगर्मियां

  • दोपहर करीब एक बजे कमलनाथ अपने दिल्ली आवास से निकले। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरी तो कहीं बात नहीं हुई।
  • भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “ED, IT, CBI का दबाव जो सब पर है, वह उन पर भी है लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है। वे और कैसे इसका खंडन करेंगे, न उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं।”
  • कांग्रेस ने पार्टी छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों में जाने वाले 62 बड़े नेताओं के नामों की सूची जारी की। दावा किया कि 62 नेताओं में से सिर्फ 7 नेता चमके, बाकी 55 नेताओं का कैरियर BJP में जाकर खत्म हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न तोमर, तुलसी सिलावट जैसे नेता ही BJP में चमके।
  • कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है, ”मैंने कमलनाथ की कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है। यह संभव नहीं है कि वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। यह सब मीडिया की अटकलें हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। जहां तक मुझे पता है, सोनिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार कमलनाथ से बात कर रहे हैं। मुझे इन अटकलों में कोई दम नहीं दिखता।’
  • बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने कमलनाथ के बीजेपी जॉइन करने की अटकलों पर विरोध जताया है। सिख नेता बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत से मित्रों के फोन आ रहे हैं और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं। मैंने उनसे कहा है कि सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे न खुले थे, न खुले हैं। प्रधानमंत्री मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024