Headlines

उज्जैन व्यापार मेले में वाहनों पर 50% छूट मिलेगी:ग्वालियर की तरह होगा आयोजन; 1700 करोड़ से इंदौर-उज्जैन रोड होगी सिक्सलेन

ग्वालियर की तर्ज पर अब उज्जैन में भी मार्च में व्यापार मेला लगेगा। इसमें वाहनों को खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। वहीं 1700 करोड़ से इंदौर-उज्जैन रोड को सिक्सलेन बनाया जाएगा।

सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें कई फैसले लिए गए। बैठक में राष्ट्रीय संत आचार्य विद्यासागर जी को श्रद्धांजलि भी दी गई। बैठक के बाद सीएम डॉ. यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके बंगले पर मुलाकात की।

संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के बाद ब्रीफिंग में कहा- उज्जैन में कार्तिक मेला काफी समय से लगता आ रहा है। अगले महीने से लगने वाले इस व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर छूट देने का फैसला लिया गया है। जिस तरह ग्वालियर मेले में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। वैसे ही यहां भी दी जाएगी।

इंदौर-उज्जैन रोड पीपीपी मॉडल पर बनेगी

उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियां चल रही हैं। इंदौर-उज्जैन रोड को सिक्सलेन करने का फैसला किया है। हातोद से पैरेलल रोड बनाई जाएगी। 1700 करोड़ की लागत से यह सड़क पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी।

ऑटोनॉमस बनाए जाएंगे कॉलेज

नई शिक्षा नीति के तहत बडे़-बडे़ विश्वविद्यालयों को ऑटोनॉमस बनाया जाएगा। कॉलेज भी ऑटोनॉमस बनाए जाएंगे। सबसे पहले नए टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय को देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से अलग कर शुरू किया जा रहा है। ये विश्वविद्यालय खरगोन में संचालित होगा। क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना में ग्वालियर विश्वविद्यालय से अलग कर शुरू किया जाएगा। इसमें गुना और अशोकनगर जिले अभी लिए हैं। बाकी फैसला बाद में लिया जाएगा।

लोक सेवा आयोग में दो नए सदस्यों की नियुक्ति

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इसमें डॉ. एचएस मरकाम (सहायक प्राध्यापक दंतरोग, जबलपुर मेडिकल कॉलेज) और डॉ. नरेंद्र कुमार कोष्टि (सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर) शामिल हैं।

सिंचाई परियोजनाएं के लिए 165 करोड़ मंजूर

खंडवा के खालवा तहसील के रोशनी गांव के पास घोड़ापछाड़ नदी पर आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है। इसके लिए 165 करोड़ की स्वीकृति कैबिनेट ने दी।

गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा

कैबिनेट में गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर भी चर्चा की गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कई गोशालाएं ऐसी हैं, जहां गोबर से अगरबत्ती बनाई जाती हैं। गोबर गोमूत्र से क्या-क्या बनाया जा सकता है इस पर बात हुई। गोशालाओं में गायों को मेडिकल सुविधा मिले इसके लिए सरकार कार्ययोजना बना रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024