महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 43 साल की महिला डॉक्टर ने अटल सेतु से कूदकर सुसाइड कर लिया। डॉक्टर का नाम किंजल कांतिलाल शाह बताया जा रहा है। वे अपने पिता के साथ दादा साहब फाल्के रोड पर नवीन आशा बिल्डिंग में रहती थीं।
पुलिस ने बताया कि किंजल डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक समंदर में किंजल का शव नहीं ढूंढा जा सका है। घटना सोमवार दोपहर की है, जिसकी जानकारी बुधवार शाम को सामने आई।
पिता को घर में मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने कहा कि महिला ने सोमवार को अपने पिता को फोन करके बताया था कि वह किसी काम से बाहर जा रही है। जब उसके पिता घर लौटे तो उन्होंने बेटी का सुसाइड नोट देखा, जिसमें लिखा था कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने अटल सेतु जा रही है। किंजल के पिता ने उन्हें कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं लग पाया। इसके बाद पिता ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की।
ड्राइवर ने पुलिस को जानकारी दी
पुलिस ने कहा कि सोमवार दोपहर को किंजल ने अपने घर के पास से टैक्सी ली और ड्राइवर से उसे अटल सेतु तक ले जाने के लिए कहा। इसके बाद उसने ड्राइवर से सेतु पर टैक्सी रोकने के लिए कहा। ड्राइवर ने मना किया तो किंजल ने जिद की। इसके बाद ड्राइवर ने उसकी बात मानकर साइड में टैक्सी रोकी। टैक्सी के रुकते ही किंजल बाहर निकली और पुल से कूद गई। इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी।
डिप्रेशन को भी बताया जिंदगी खत्म करने की वजह
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के तुरंत बाद किंजल की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे एक टैक्सी में बैठी और पुल से कूद गई। किंजल ने अपने सुसाइड नोट में डिप्रेशन को भी अपनी जिंदगी खत्म करने की वजह बताया था। किंजल बीते 8 साल से डिप्रेशन का इलाज करा रही थी। पुलिस ने कहा कि केस की जांच जारी है और किंजल की बॉडी ढूंढने की भी पूरी कोशिश की जा रही है।