ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए चिट्ठी लिखी है। सुकेश 200 करोड़ की ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद है। उसने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल का तिहाड़ क्लब में स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि वह बहुत खुश है कि उसे इतना अच्छा बर्थडे गिफ्ट मिला।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर कोई आरोप लगाए हैं। 6 मई 2023 को दिल्ली के LG को लिखी चिट्ठी में उसने बताया था कि करोलबाग में एक प्रोजेक्ट दिलाने के बदले 90 लाख रुपए के चांदी के बर्तन बतौर गिफ्ट दिए थे। इनमें चांदी की 15 थाली, 20 गिलास, मूर्तियां, कटोरे और चांदी के चम्मच थे।
केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया गया। जहां जस्टिस कावेरी ने 6 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया है।
अब पढ़िए सुकेश की चिट्ठी…
डियर ब्रदर, अरविंद केजरीवाल…हमेशा की तरह सत्य जीत गया। ये नए भारत की ताकत है। एक शानदार उदाहरण है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। सबसे पहले मैं आपका स्वागत करता हूं, तिहाड़ के बॉस का। आपका कट्टर ईमानदार का जुमला और सारे ड्रामे का अब अंत आ गया है।
बहुत अच्छा मौका है। 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है। इस दिन दोहरी खुशी मनाई जाएगी। आपकी गिरफ्तारी को मैं अपना सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट मानता हूं। केजरीवाल जी आपको इस बात का अहसास नहीं हुआ कि सच को ज्यादा दिन तक छिपाया नहीं जा सकता है मेरे भाई।
भाई केजरीवाल जी, अब आपके सारे भ्रष्टाचार सबके सामने आ जाएंगे। आपने मुख्यमंत्री रहते हुए 10 घोटाले किए, दिल्ली के गरीबों को लूटा। इन 10 घोटालों में से 4 का तो मैं खुद साक्षी हूं। मेरे पास सबूत हैं और मैं आपको पूरी तरह बेनकाब करूंगा और इन 4 घोटालों में आपके खिलाफ गवाह बनूंगा। आप इससे डर रहे हैं। दिल्ली एक्साइज केस तो महज शुरुआत है।
आप अपने तिहाड़ क्लब के बाहर की रोशनी जल्द नहीं देख पाएंगे। ये सब आपके कर्म हैं। आपने गरीब मरीजों को फर्जी दवा देकर पैसा लूटा, गरीब बच्चों की पढ़ाई का पैसा लूटा और यहां तक कि पानी का भी पैसा लू्टा। आप सोच भी कैसे सकते हैं कि आपको माफी मिलेगी।
आपने एक चीज सही कही थी कि राम राज्य है। आपको आपके कर्मों के लिए खुद भगवान राम सजा देंगे। ऊपर भगवान है और वो सब कुछ देख रहा है। खासतौर से आपका घमंड आपके झूठ और आप जो लोगों की भावनाओं से खेलते हो वो भी। इसीलिए आप एक बार फिर शून्य पर पहुंच गए हैं।
मैं जानता हूं कि जेल जाने से आपको फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि ये पूरी तरह आपके कंट्रोल में हैं और अधिकारी आपकी कठपुतलियां हैं। मैं जानता हूं कि अब आप तिहाड़ से ऑपरेट करेंगे और मैं यह भी जानता हूं कि आप मुझसे बदला लेंगे। इसके बावजूद मैं आपको एक्सपोज करूंगा।
तो आप अपना सबसे बेहतरीन वार कीजिएगा, इसके बावजूद मैं सब बताऊंगा। मैं दुनिया में यह साबित कर दूंगा कि आप, आपसे जुड़े लोग और आपकी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी कट्टर करप्ट पार्टी है।
केजरीवाल जी आपके दूसरे भ्रष्टाचारी साथी बेशर्मी से अभी भी कह रहे हैं कि आप एक विचारशील आदमी हैं। मुझे याद है कि 2016 में हमारे दोस्त की बर्थडे पार्टी में आप अपने गुरुजी अन्ना हजारे का मजाक उड़ा रहे थे। आप बिना मूल्यों वाले इंसान हैं। आपकी सोच घटिया है, आपकी सोच सिर्फ और सिर्फ आपके लिए और आपके भ्रष्टाचारी साथियों के लिए है। किसी और के लिए नहीं।
आप और आपके सभी भ्रष्टाचारी साथी मुझे महाठग कहते हैं। अब आप अपनी सच्चाई से वाकिफ हो जाइए कि आप क्या हैं? खैर, मैं जल्द बोलूंगा। मैं आपसे आमना-सामना करने के लिए तैयार हूं। मेरी बहन कविता जल्द सीबीआई और ईडी के सामने सबूत लेकर जाएगी। इस साल भी शानदार बर्थडे गिफ्ट देने के लिए आपका शुक्रिया केजरीवालजी। आपने जो कुछ भी कहा है, वो सब वास्तविकता में बदलेगा।
आखिर में कहना चाहूंगा कि आप तिहाड़ जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मैं वादा करता हूं कि आपकी सीट पर और आपके खिलाफ मैं चुनाव लड़ूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा। आपकी सच्चाई बयां करूंगा। अगले साल आपको, आपके साथियों और आपकी पार्टी को जनता सिस्टम से और अपनी याद से बाहर कर देगी। आपके ज्यादातर साथी आपके क्लब यानी तिहाड़ क्लब के प्रीमियम मेंबर्स होंगे।
आपका सच से सामना इसी लोकसभा चुनाव में मिलने वाली बड़ी हार से होना शुरू होगा। आपके सभी भ्रष्टाचारी साथी तिहाड़ क्लब जॉइन करने की लिस्ट में हैं। ईडी और सीबीआई के साथ अपने निवास का लुत्फ उठाइए। आखिर में कहूंगा कि दिल से तिहाड़ के बिग बॉस का स्वागत करता हूं। जल्द ही आपसे मुलाकात होती है मेरे भाई केजरीवाल जी। शुक्रिया।
200 करोड़ की ठगी का आरोपी है सुकेश
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर FIR की थी। ED ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था- सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है।
ED ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंगले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें…
ED कस्टडी में घर का खाना खा रहे केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति केस में PMLA कोर्ट ने 22 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की (28 मार्च तक) ED की रिमांड पर भेज दिया है। ED की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल ने पहली रात घर का खाना खाया। हेल्थ इश्यू की वजह से कोर्ट ने ED कस्टडी में उन्हें मेडिकेटेड फूड प्रोवाइड कराने या घर का खाना खाने की इजाजत दी है। उन्हें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन वाले कमरे में रखा गया है, हालांकि केजरीवाल पूरी रात ठीक से सो नहीं सके।