हजार साल पुराने अरत्तुपुझा मंदिर में उत्सव चल रहा था। इस उत्सव में अरत नाम के अनुष्ठान में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। उत्सव के दौरान अचानक दो हाथियों के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना के कारण मेले में आए लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
शुक्रवार को घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है। यह घटना रात लगभग 10:30 बजे की है। शुरुआती समय में उन्हें काबू करने की कोशिश की गई लेकिन वे काबू में नहीं आए।
सुरक्षा टीम ने हाथी को रात करीब 11 बजे तक कंट्रोल कर लिया और उन्हें काबू में लाया गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।