Headlines

मुंबई लगातार 11वीं बार सीजन का पहला मैच हारी:आखिरी 5 विकेट 18 रन बनाने में गंवाए, गुजरात ने 6 रन से हराया

गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 6 रन से हराया। मुंबई ने लगातार 11वीं बार सीजन में अपना पहला मुकाबला गंवाया है। टीम को ओपनिंग मैच आखिरी जीत 2012 के सीजन में मिली थी। तब टीम ने CSK को हराया था।

रविवार रात को अहमदाबाद में मुंबई 168 रन का टारगेट चेज करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। इससे पहले, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 45 और कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। जेराल्ड कूट्जी को 2 विकेट मिले। एक विकेट पीयूष चावला के खाते में आया।

मुंबई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रन और रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को सीजन की पहली जीत नहीं दिला सके। आखिरी के दो ओवर में स्पेंसर जॉनसन और उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और 2-2 विकेट हासिल किए। इन दोनों से पहले मोहित शर्मा और अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी 2-2 विकेट लिए।

जयपुर में दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 20 रन से हराया। पढ़ें मैच रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024