Headlines

कंगना पर कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक पोस्ट:एक्ट्रेस ने कहा- हर महिला गरिमा की हकदार, भाजपा नेता बोले- इस्तीफा लें या बर्खास्त करें

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोट की एक आपत्तिजनक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। इस पोस्ट से विवाद हो गया। कंगना ने जवाब में कहा कि हर महिला गरिमा की हकदार है।

सुप्रिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा? हालांकि, कुछ देर बाद सुप्रिया ने इसे डिलीट कर दिया और स्पष्टीकरण दिया।

24 नवंबर (रविवार) की शाम को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने पांचवीं लिस्ट जारी की। इसमें एक्ट्रेस कंगना रनोट का नाम भी है। वह हिमाचल की मंडी से चुनाव लड़ेंगी।

कंगना ने कहा- अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए
इस पोस्ट के बाद कंगना ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए X पर लिखा, ”प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में मैंने अपने करियर के पिछले 20 साल में हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में राक्षस तक।

रज्जो में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें महिला के शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा रखने से ऊपर उठना चाहिए। साथ ही हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को लेकर इस प्रकार के अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है…।”

सुप्रिया बोली- पोस्ट हटा दिया है
विवाद के बाद सुप्रिया ने भी X पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने लिखा कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया। जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भौंडी बात नहीं करती हूं।

मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था। यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं। मेरे नाम का दुरुपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है।

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से सख्त कदम उठाने को कहा
भाजपा के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने इंस्टाग्राम पर कंगना रनोट पर वाहियात टिप्पणी की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे या तो सुप्रिया श्रीनेत को तुरंत पार्टी से बर्खास्त करें या इस्तीफा लें।

वहीं, शहजाद पूनावाला ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत का कंगना पर कमेंट बेहद घृणित है। क्या सुप्रिया को तुरंत बर्खास्त किया जाएगा? क्या सुप्रिया गांधी इस पर कुछ बोलेंगी? क्या खड़गे जी सुप्रिया को बाहर करेंगे? अब ‘हाथरस’ लॉबी कहां है?

मंडी में कंगना बोलीं- जन्मभूमि ने वापस बुलाया

कंगना को भाजपा ने 24 मार्च को कैंडिडेट घोषित किया। इसके बाद 25 मार्च को वे मंडी स्थित पैतृक गांव भांबला गांव पहुंचीं।

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कंगना रनोट 25 मार्च को मंडी पहुंची। पैतृक गांव भांबला में पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मंडी मेरी जन्मभूमि है और मेरी जन्मभूमि ने मुझे वापस बुलाया है। मंडी बड़ा चुनाव क्षेत्र है और हम बड़ा कैंपेन करेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कर्मों और उनके परिश्रम से चुनाव से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे परिवार के लिए भावनात्मक है। मैं भाव-विभोर हूं।

ये खबर भी पढ़ें…

मोदी की कट्‌टर समर्थक कंगना पर BJP का दांव:छोटी काशी कहे जाने वाले मंडी से लड़ेंगी चुनाव, करण जौहर को बता चुकीं मूवी माफिया

हिंदू धर्म और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर हिमायत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को BJP ने लोकसभा चुनाव में उतार दिया है। उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से टिकट दिया गया है। कंगना रनौट बॉलीवुड में मौजूदा पीढ़ी का ऐसा पहला बड़ा चेहरा हैं जो अच्छे-खासे चलते फिल्मी करियर के बीच राजनीति में कूदी हैं।

कंगना की गिनती बॉलीवुड की मौजूदा दौर की टॉप एक्ट्रेस में होती है। लंबे समय से कांग्रेस और भाजपा विरोधियों पर तीखे हमले करती रहीं कंगना अयोध्या में राम मंदिर बनाने की खुलकर वकालत कर चुकी हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024