Headlines

BJP कैंडिडेट कंगना पर आपत्तिजनक पोस्ट का विवाद बढ़ा:NCW का ECI को लेटर, लिखा-कांग्रेस नेताओं का रवैया असहनीय; केंद्रीय रेलमंत्री ने भी शिकायत की

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बाद गुजरात किसान कांग्रेस के नेता एचएस अहीर ने सोशल मीडिया अकाउंट से मंडी से BJP कैंडिडेट और एक्ट्रेस कंगना रनोट को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया। जिसके जवाब में कंगना ने कहा कि एक महिला को उसकी आइडियोलॉजी के हिसाब से टिकट मिला तो इसमें गलत क्या?

अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भारतीय इलेक्शन कमीशन (ECI) को पत्र लिखकर सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, BJP का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में दिल्ली में ECI कार्यालय पहुंचा।

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, ओम पाठक और डॉ. संजय मयूख भी मौजूद रहे। इन नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की कि कंगना पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

इससे पहले कंगना ने सुप्रिया को जवाब में कहा था कि, ‘हर महिला गरिमा की हकदार है।’ भाजपा और कंगना की आपत्ति के बाद सुप्रिया के अकाउंट से पोस्ट डिलीट कर दी गई। सुप्रिया खुद सफाई देने सामने आईं। कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती। मेरा अकाउंट से किसी ने ऐसा किया। इसे कई लोग इस्तेमाल करते हैं। मुझे जैसे ही पता चला मैंने यह पोस्ट हटवा दी।

अब जानिए कांग्रेस नेताओं की पोस्ट
दरअसल, 24 मार्च (रविवार) की शाम को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने पांचवीं लिस्ट जारी की। इसमें एक्ट्रेस कंगना रनोट का नाम भी है। वह हिमाचल की मंडी से चुनाव लड़ेंगी। इसके एक दिन बाद सुप्रिया के इंस्टाग्राम पर कंगना को लेकर एक पोस्ट की गई, ‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा।

वहीं इसके साथ एचएस अहीर ने भी X पर आपत्तिजनक शब्दावली इस्तेमाल की।

कंगना ने कहा- अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए

सुप्रिया के पोस्ट के बाद कंगना ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए X पर लिखा, ”प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में मैंने अपने करियर के पिछले 20 साल में हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में राक्षस तक।

रज्जो में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें महिला के शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा रखने से ऊपर उठना चाहिए। साथ ही हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को लेकर इस प्रकार के अपशब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है…।”

सुप्रिया बोली- पोस्ट हटा दिया है
सोमवार शाम को सुप्रिया ने X पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई, मैंने वह पोस्ट हटा दिया। जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भौंडी बात नहीं करती हूं।’

‘मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था। यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं। मेरे नाम का दुरुपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है।’

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से सख्त कदम उठाने को कहा

  • पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देव भूमि हिमाचल की बेटी कंगना रनोट के खिलाफ कांग्रेस की महिला नेत्री के द्वारा की गई टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कंगना छोटी काशी कहे जाने वाली मंडी की बेटी है। उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • भाजपा के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने इंस्टाग्राम पर कंगना रनोट पर वाहियात टिप्पणी की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे या तो सुप्रिया श्रीनेत को तुरंत पार्टी से बर्खास्त करें या इस्तीफा लें।
  • वहीं, शहजाद पूनावाला ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत का कंगना पर कमेंट बेहद घृणित है। क्या सुप्रिया को तुरंत बर्खास्त किया जाएगा? क्या सुप्रिया गांधी इस पर कुछ बोलेंगी? क्या खड़गे जी सुप्रिया को बाहर करेंगे? अब ‘हाथरस’ लॉबी कहां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024