कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार (27 मार्च) को इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने रनवे पर खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट को टक्कर मार दी। घटना के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों को हटा दिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, कोलकाता से चेन्नई जाने वाला उनका विमान रनवे में एंट्री मिलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट के विंगटिप ने उनके विमान को टक्कर मार दी। इससे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट का विंग क्षतिग्रस्त हो गया।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए BJD ने पहली लिस्ट जारी की, 9 लोकसभा उम्मीदवार के नाम भी घोषित
बीजू जनता दल ने ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 71 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में विधानसभा की कुल 147 सीट हैं। इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 9 कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। प्रणब प्रकाश दास को संबलपुर, लंबोदर नियाल को कालाहांडी, मन्मथ राउत्रे को भुवनेश्वर, अंशुमन मोहंती को केंद्रपाड़ा, पारादीप माझी को नबरंगपुर, दिलीप तिर्की को सुंदरगढ़, सुदाम मरांडी को मयूरभंज, रंजीता साहू को अस्का और कौशल्या हिकाका को कोरापुट सीट से उतारा गया है।
विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट:
TMC नेता महुआ मोइत्रा को FEMA मामले में ED का तीसरा समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया
तृणमूल कांग्रेस की नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को बुधवार (27 मार्च) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले (FEMA) में पूछताछ के लिए 28 मार्च को बुलाया है। ED ने महुआ को तीसरी बार समन भेजा है।
ED को महुआ के बैंक अकाउंट से विदेश बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है। इसे लेकर ही एजेंसी पूछताछ करना चाह रही है। इसके अलावा संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में उनकी संसद सदस्यता जा चुकी है। इस मामले में उनके खिलाफ CBI जांच भी चल रही है।
महाराष्ट्र ATS चीफ सदानंद दाते NIA के डायरेक्टर जनरल बनाए गए
महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड के प्रमुख सदानंद वसंत दाते को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल के तौर पर नियुक्त किया गया है। दाते महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के IPS अफसर हैं। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने 26 मार्च के आदेश में दाते की इस पद पर नियुक्त को मंजूरी दी है। वे इस पद पर 31 दिसंबर 2026 तक रहेंगे। पूरी खबर पढ़ें…