बांग्लादेश में हिंसक झड़पों के बीच लगभग 6,700 भारतीय छात्र वहां से वापस लौट आए हैं। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच घातक झड़पें हो रही हैं। वे शेख हसीना की सरकार से सरकारी नौकरी में कोटा सिस्टम समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले शुरू हुई झड़पों में अब तक 180 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारतीय छात्र बांग्लादेश जाते हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर के छात्र सबसे ज्यादा होते हैं। इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के छात्र आते हैं।