Headlines

राहुल गांधी से मिल सकती हैं ममता बनर्जी:न्याय यात्रा के लिए बंगाल पहुंचे कांग्रेस सांसद, सीट शेयरिंग पर फिर से बात होने के आसार

दिन के ब्रेक के बाद कांग्रेस की न्याय यात्रा रविवार को आज फिर जलपाईगुड़ी से दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। यात्रा ने 25 जनवरी को असम से पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में प्रवेश किया था। यहां रोड शो करने के बाद राहुल नई दिल्ली रवाना हो गए थे। सुबह 11:30 बजे वे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक, बिहार में नीतीश कुमार के वापस NDA के साथ जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी और राहुल गांधी की मुलाकात हो सकती है। ममता ने कुछ दिन पहले बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

ममता बनर्जी ने 24 जनवरी को लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की थी। इसी दिन एक रोड एक्सीडेंट में उन्हें चोट लगी थी। इसके बाद सोनिया गांधी ने फोन कर उनका हालचाल लिया था। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग पर भी एक बार फिर से बातचीत को लेकर सहमति बनी है।

उधर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जलपाईगुड़ी में राहुल गांधी और यात्रा के पोस्टर फाड़ दिए गए। 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करने से पहले न्याय यात्रा बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिलों से होकर गुजरेगी। रविवार रात को सिलीगुड़ी के पास रात्रि विश्राम की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024