Headlines

काशी की बारी:अयोध्या का अध्याय पूरा हुआ, अब ज्ञानवापी के तहख़ाने में पूजा होगी

काशी सबसे पौराणिक नगर है। यहाँ भगवान विश्वनाथ बिराजते हैं। गंगा उनके पग पखारती है। भगवान विश्वनाथ के मंदिर प्रांगण में ही एक मस्जिद भी है। वर्षों से। कहते हैं यह मंदिर तोडकर उसी की सामग्री से बनाई गई थी।

यह भी कहा जाता है कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि बड़े विशालकाय नंदी अब भी ज्ञानवापी मस्जिद की तरफ़ मुँह करके खड़े हैं। तर्क यह दिया जाता है कि अगर उधर मंदिर नहीं होता तो नंदी का मुँह उधर ही क्यों होता भला?

बहरहाल, बुधवार को कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर तहख़ाने में पूजा की अनुमति दे दी है। इस तहख़ाने को व्यास जी का तहख़ाना कहा जाता है। मुस्लिम पक्ष इसका विरोध करता है। उसका कहना है कि व्यास जी के परिवार ने यहाँ कभी पूजा की ही नहीं।

जबकि हिंदू पक्ष कहता है कि 31 साल पहले यानी 1993 तक यहाँ व्यास जी का परिवार पूजा करता रहा। 1993 में व्यास जी को यहाँ पूजा करने से रोक दिया गया। व्यास वंशावली में प्रमाण मिलता है कि सबसे पहले 1551 में सतानंद व्यास इस मंदिर में पूजा किया करते थे। इसके बाद उनके परिवार ने यह परम्परा आगे बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024