इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी है। 41 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मार्क वुड की जगह लेंगे। वहीं इंजर्ड लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच की जगह 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर डेब्यू करेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा टेस्ट कल यानी 2 फरवरी से खेला जाएगा। मुकाबला विशाखापट्टनम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
4 स्पिनर्स और एक पेसर के साथ उतरेगी टीम
इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में 2 ही बदलाव किए हैं। एंडरसन टीम में एकमात्र पेसर रहेंगे। वहीं बशीर टीम के दूसरे ऑफ स्पिनर रहेंगे। उनके अलावा जो रूट भी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन फेंकते हैं, लेकिन पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियां मिलाकर 48 ओवर गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें पार्ट टाइमर तो नहीं ही कहा जा सकता।
- रूट फिलहाल टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी चौथे नंबर पर हैं। टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद भी खेलेंगे। वहीं हैदराबाद में डेब्यू करने वाले प्लेयर ऑफ द मैच टॉम हार्टले एकमात्र लेफ्ट आर्म स्पिनर रहेंगे।