मुंबई में शुक्रवार को सीट शेयरिंग को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) की दूसरी मीटिंग हुई। इसमें वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष और डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर भी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद अंबेडकर होटल से नीचे आए तो उन्होंने मीडिया से कहा कि I.N.D.I.A लगभग खत्म हो चुका है।
प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कोई I.N.D.I.A नहीं है। नीतीश कुमार, AAP, ममता बनर्जी अलग हो गए हैं। बची समाजवादी पार्टी, उसने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। हालांकि यह माना जा रहा है कि समाजवादी I.N.D.I.A के साथ ही रहेंगे। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का हाल मैं I.N.D.I.A जैसा नहीं होने दूंगा।
अंबेडकर के इस बयान के दौरान शिवसेना उद्धव गुट (UBT) के सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि बाद में संजय राउत ने मामला संभालते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, गठबंधन मजबूत है।