लोकसभा चुनाव से पहले एक्टर थलापति विजय ने तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टी लॉन्च की है। उन्होंने पार्टी का नाम तमिझगा वेत्री कड़गम रखा है। इसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है।
माना जा रहा है कि एक्टर विजय 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने लोकसभा चुनाव में उतरने से मना कर दिया। विजय ने कहा कि हम किसी पार्टी को सपोर्ट भी नहीं करेंगे। हमने यह निर्णय पार्टी की एक बैठक के लिए किया है।
साथ ही विजय ने कहा कि वो फिल्मों में काम करते रहेंगे, लेकिन पॉलिटिक्स में आकर तमिलनाडु के लोगों की सेवा भी करेंगे।
विजय के करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 65 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें से उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। मास्टर, थेरी जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। उनकी नेटवर्थ 420 करोड़ रुपए है।
सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर
विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल एक्टर हैं। उन्होंने फिल्म ‘थलापति 65’ के लिए 100 करोड़ की फीस ली थी। फीस के मामले में उन्होंने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है, जिन्होंने ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी।