जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा- सोनिया गांधी नहीं चाहतीं कि मैं राजनीति में रहूं।
अय्यर ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर टेबल पर बातचीत होनी चाहिए थी। भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत है, लेकिन पाकिस्तान से टेबल पर बात करने की हिम्मत नहीं है।
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से मेरी बात हुई थी। कश्मीर मामले के समाधान को लेकर उनके पास 4 अहम सुझाव थे। न जाने क्यों इस मुद्दे पर बैठकर बात नहीं हुई। मुझे भारत की पाकिस्तान को लेकर नीति समझ नहीं आ रही है। साल 2014 से 2024 तक हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है।