पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स सेंटर में ‘बिहाइंड द स्क्रीन लाइफ ऑफ द एक्टर्स प्लेइंग रामलीला’ का मंचन किया गया। लेकिन मंचन के दौरान ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नाटक कर रहे छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई।
ABVP का आरोप था कि नाटक में माता सीता से जुड़े कई आपत्तिजनक संवाद और दृश्य थे। विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और 5 छात्रों को रामलीला पर आधारित नाटक का मंचन करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।