Headlines

letest news

राम के भरोसे हम, हमारे भरोसे राम नहीं; शंकराचार्यों के बायकॉट पर बोले योगी आदित्यनाथ
देश के चारों शंकराचार्य ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार किया था, हालांकि बाद में खबर आई कि इनमें से दो ने इस ऐतिहासिक आयोजन का खुलकर समर्थन कर दिया है। शंकराचार्यों की दलील है कि राम मंदिर अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है, इसलिए इसमें प्राण प्रतिष्ठा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस समारोह का यजमान बनने पर भी आपत्ति जताई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब इस उनके विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया है।
आज तक को दिए एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने हर धर्माचार्य, हर आचार्य को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भेजा है। यह अवसर मान या अपमान का नहींय़ चाहे मैं रहूं या सामान्य नागरिक या देश के बड़े से बड़े धर्माचार्य, कोई भी प्रभु राम से बड़ा नहीं हैं। हम सब राम पर आश्रित हैं। राम हम पर आश्रित नहीं हैं।’ आपको बता दें कि शंकराचार्यों पूर्वाम्नाय जगन्नाथ पुरी के गोवर्धन पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि वे इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या नहीं जाएंगे। वहीं विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि द्वारका और श्रृंगेरी शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पुरी शंकराचार्य भी इस समारोह के पक्ष में हैं। विहिप नेता ने बताया, “उन्होंने कहा है कि वे उचित समय पर रामलला के दर्शन के लिए आएंगे।”

——————

मेरे राम मेरे राम किस गली गयो मेरे राम, फारूक अब्दुल्ला भी गुनगुना रहे हैं भजन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारिया जारी हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी राम का भजन गाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रामलला पर चर्चा भी की और भजन की कुछ पंक्तियां भी गुनगनाईं। खास बात है कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार समेत विपक्षी गठबंधन INDIA के कई बड़े नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल के साथ बातचीत में अब्दुल्ला से भजन की फरमाइश कर दी गई। इसपर उन्होंने गाया, ‘मेरे राम मेरे राम मेरे राम किस गली गयो मेरे राम। आंगन मोरा आंगन मोरा सूना सूना आंगन सूना मेरे राम, किस गली गयो मेरे राम।’ उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम के आदर्श ही देश और दुनिया को बचा सकते हैं। सिब्बल ने पूछा कि ‘ये लोग (भारतीय जनता पार्टी) भगवान राम का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलते” इस पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘राम राज का मतलब सभी के लिए समानता है। हम भी राम राज के आने का इंतजार कर रहे हैं।” अब्दुल्ला ने कहा, ”भगवान राम विश्व के राम थे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन राम राज आएगा।’
—————————

कई अमेरिकी चाहते हैं मोदी जीतें चुनाव, US में ‘जन गण मन’ गाने वाली सिंगर मैरी मिलबेन ने की तारीफ
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रही हैं। उन्होंने भारत में होने वाले आम चुनाव 2024 में पीएम मोदी की जीत की भविष्यवाणी तक कर दी है। साथ ही उन्होंने भारत की नीतियों को भी सराहा है। खास बात है कि बीते साल जून में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर उन्होंने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ भी गाया था। भारत में भी उनके प्रशंसक बड़ी संख्या में हैं। पीटीआई को दिए साक्षात्कार में मिलबेन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मई में जीत की राह पर है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह निश्चित रूप से कह सकती हूं कि अमेरिका में प्रधानमंत्री के लिए काफी समर्थन है। मेरा मानना है कि कई लोग चाहते हैं कि वह दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाएं, क्योंकि वह भारत के लिए सबसे अच्छे नेता हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह चुनावी मौसम अमेरिका, भारत और पूरी दुनिया के लिए सबसे जरूरी चुनावी मौसम में से एक होने वाला है। ऐसे में नागरिक होने के तौर पर हमारे ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी है। भारत में मेरे प्यारे परिवारों को प्रोत्साहित करती हूं कि इस बार चुनाव में सुनिश्चित करें कि आपका वोट और आवाज सुनी जाए।’ उन्होंने कहा, ‘यह कोई राज नहीं है… पूरा भारत जानता है कि मैं प्रधानमंत्री की बड़ी समर्थक हूं और मानती हूं कि वह भारत के लिए सबसे अच्छे नेता हैं और भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए अच्छे नेता हैं। यही समय है जब हम नागरिक होने के तौर पर मुखर रहे, अपनी बातें साझा करें, उन नीतियों को साझा करें जो हमारे देश और हमारे नेताओं के लिए जरूरी है। हमारे पास हमारे देश में बदलाव लाने की शक्ति है।’

——————————

महाकाल से अयोध्‍या जाने वाले प्रसाद रथ को आज रवाना करेंगे सीएम डाॅ मोहन यादव
भोपाल। उज्‍जैन के महाकाल मंदिर की ओर से अयोध्‍या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर 5 लाख लड्डू भेजे जा रहे हैं। आज मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में राजधानी के मानस भवन से महाकाल से अयोध्‍या जाने वाले प्रसाद रथ का प्रस्‍थान किया जाएगा। यह कार्यक्रम पौने दस बजे होगा। महाकाल लड्डू उज्जैन से भोपाल होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पूजा-अर्चना कर लड्डू से भरे ट्रक को रवाना करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि भोपाल में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आयोजित राज्यस्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि राम मंदिर हमारा 17 लाख साल पुराना सपना है। इसमें मध्‍य प्रदेश भला कैसे पीछे रह सकता है। सीएम ने यह भी कहा था कि उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर से 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 5 लाख लड्डू भेजे जाएंगे। बाबा महाकाल का प्रसाद अयोध्या जाएगा। सीएम ने पिछले दिनों चिंतामन लड्डू निर्माण इकाई का अवलोकन कर आवश्‍यक निर्देश दिए थे। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने स्‍वयं लड्डू निर्माण में कारीगरों का हाथ बंटाया और लड्डू की पैकिंग भी की थी। सीएम ने अपने एक्‍स हैंडल पर लिखा था सियावर रामचंद्र जी की जय! आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकाल की नगरी उज्जैन से अयोध्या भेजे जा रहे 5 लाख लड्डुओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं लड्डू पैक कर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। उल्‍लेखनीय है कि कुछ दिन पहले तिरुपति बालाजी मंदिर के ‘तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने भी अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 1 लाख लड्डू भेजने की घोषणा की थी। तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में इन लड्डुओं का भोग लगाया जाता है।

——————————–

मप्र के कई जिलों में घने कोहरे का असर, जानिये अब कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
भोपाल। उत्तर भारत में सर्द हवाओं के सक्रिय होने से पूरे प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट बढ़ी है। प्रदेश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया एवं
ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में सुबह के समय कोहरे का असर बने रहने के आसार हैं। खजुराहो में दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री पर आने से लोग ठिठुरने लगे, तो 12 शहरों में गुरुवार को रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। यह राजधानी भोपाल में 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो शहर का इस वर्ष जनवरी में सबसे कम रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा। प्रदेश में दिन और रात के तापमान में कमी की स्थिति अभी तीन-चार दिन तक रह सकती है।
काफी तेज रफ्तार से बहने वाली हवा सक्रिय
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, जेट स्ट्रीम (पश्चिम से पूर्व की तरफ काफी तेज रफ्तार से बहने वाली हवाओं का समूह) के सक्रिय रहने के कारण इस तरह की स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि वर्तमान में उत्तर भारत में कोहरा बना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान काफी कम हो गया है। शाम के समय हवाओं का रुख भी उत्तर-पूर्वी हो जाता है। इस तरह की स्थिति अभी तीन-चार दिन तक रह सकती है।
बारिश होने के भी आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कर्नाटक से विदर्भ से होकर छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी है। इसके असर से अरब सागर से कुछ नमी भी आ रही है, जिसके चलते जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छा रहे हैं, साथ ही वर्षा होने के भी आसार बन गए हैं।

————————-

कुमार गंधर्व स्मृति संगीत समारोह आज से, सीएम डाॅ. मोहन यादव कर सकते हैं श‍िरकत
देवास। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 19 जनवरी को देवास आ सकते हैं। यहां कुमार गंधर्व प्रतिष्ठा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संगीत समारोह का शुभारंभ कर सकते हैं।
ख्यात शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली ने बताया कि वर्ष 2024 पद्मविभूषण पं. कुमार गंधर्व का शताब्दी वर्ष है। इस उपलक्ष्य में कुमार गंधर्व प्रतिष्ठान द्वारा तीन दिवसीय सांगीतिक आयोजन किया जा रहा है। 8 अप्रैल 2023 से अप्रैल 2024 तक कुमार गंधर्व प्रतिष्ठान द्वारा देश के कई शहरों में शताब्दी के कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे हैं।
19, 20 और 21 जनवरी को देवास में आयोजन
अब तक मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, बेंगलुरू, भोपाल, औरंगाबाद, दिल्ली, वाराणसी इत्यादि शहरों में कार्यक्रम किए गए हैं। इसी कड़ी में 19, 20 और 21 जनवरी को देवास में आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश-विदेश से कुमारजी को, उनके संगीत को चाहने वाले और विशेष रूप से देवास जो कुमारजी की कर्मस्थली रही हैं में इस आयोजन के गवाह बनने और उन्हें अपनी आदरांजलि देने के लिए लोग आने वाले हैं।
सीएम को दिया था निमंत्रण
मुख्यमंत्री डा. यादव को इस कार्यक्रम का निमंत्रण देने गए थे। गुरुवार शाम को सूचना आई है कि शुक्रवार शाम को वे देवास पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। संगीत सभा की शुरुआत में शास्त्रीय गायक भुवनेश कोमकली का गायन होगा। इधर, तीन दिन तक चलने वाले आयोजन में गायन सत्रों के अलावा सुबह के सत्रों में अलग अलग विधाओं से जुड़ी नामचीन शख्सियत कुमारजी के संगीत को लेकर विमर्श करेंगे।
———————————–

CM योगी को जान से मारने की धमकी:खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भेजा ऑडियो मैसेज; कहा-राम मंदिर समारोह में उन्हें कोई बचा नहीं पाएगा
खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने ऑडियो मैसेज भेजा है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने अयोध्या में खालिस्तान समर्थक 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठा केस बनाया जा रहा है। उसने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहा राम मंदिर समारोह आपको (सीएम योगी) SFJ से कोई बचा नहीं पाएगा। जरूरत पड़ने पर राजनीतिक हत्याएं करेंगे। SFJ की तरफ से 22 जनवरी को इसका जवाब दिया जाएगा। 24 घंटे के अंदर अयोध्या में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने 3 संदिग्धों को पकड़ा है।
वॉइस रिकॉर्ड कर भेजा गया है मैसेज
सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी को भेजे धमकी भरे मैसेज में वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी गई है। यह रिकॉर्डिंग यूनाइटेड किंगडम (यूके) की लोकेशन से मिली है। फिलहाल, इस मैसेज से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसी जल्द ही गिरफ्तार 3 युवकों से भी पूछताछ कर सकती है।
तीनों संदिग्ध सुक्खा दुनके, अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए गए
यूपी ATS ने गुरुवार 18 जनवरी को अयोध्या से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए संदिग्धों में एक सीकर (राजस्थान) निवासी धर्मवीर है, अपने दो साथियों के साथ अयोध्या जा रहा था। तीनों संदिग्ध सुक्खा दुनके, अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। अर्श डल्ला को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है। इन तीनों व्यक्तियों से ATS पूछताछ कर रही है। वहीं DG कानून व्यवस्था ने कहा-अयोध्या में चेकिंग अभियान के दौरान 3 संदिग्धों को UP ATS ने पकड़ा है। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। तीनों किस मकसद से यहां पहुंचे थे और उनकी मंशा क्या थी? इसका पता लगाया जा रहा है।
————————–

दिल्ली में चार मंजिला बिल्डिंग में आग, 6 की मौत:1 घायल; फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों की मदद से बुझाई गई आग
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार (18 जनवरी) को एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एक घायल है। मृतकों में 4 महिलाएं हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली। इमारत की पहली मंजिल में लगी थी। इससे ऊपर की तीन मंजिलों तक धुआं फैल गया। दमकल के अधिकारियों ने 7 लोगों को बाहर निकाला। सभी को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन 6 लोगों की मौत हो गई।
जान गंवाने वालों में दो परिवार के लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इमारत स्टील व्यापारी सुभाष गुप्ता के नाम पर है। घटना के वक्त वह वहां मौजूद नहीं था। जान गंवाने वाले लोग दो अलग-अलग परिवारों से थे। सभी बिल्डिंग में किराए पर रहते थे। मृतकों की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच थी।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बनी हुई है। ऊपर के तीन फ्लोर पर लोग रहते थे। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024