काशी विश्वनाथ मंदिर में सालों से जिस ओर नंदी निहार रहे हैं, उधर 31 जनवरी को हजारों नजरें टिकी थीं। 1993 में बैरिकेडिंग करके जिस व्यासजी के तहखाने में पूजा रोक दी गई थी, 31 साल बाद वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद वहां फिर से पूजा शुरू हुई। तभी से काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद फिर सुर्खियों में है।
3 एपिसोड की स्पेशल सीरीज ‘ज्ञानवापी मेगा स्टोरी’ में इस विवाद का इतिहास, कानूनी पहलू और फ्यूचर सिनेरियो जानेंगे। पहले एपिसोड में आज इस विवाद के 1 हजार सालों की कहानी, अलग-अलग साक्ष्यों और इतिहासकारों के हवाले से…