पंत बोले- ऐसा लगा मेरा टाइम पूरा हो गया:एक्सीडेंट के बाद घुटना 180 डिग्री मुड़ गया, नर्व डैमेज होती तो पैर काटना पड़ता
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने कार एक्सीडेंट को याद करते हुए कहा- ‘उस दिन मुझे लगा कि दुनिया में मेरा टाइम पूरा हो गया है।’ 26 साल के पंत ने पहली बार उस घटना पर खुलकर बात की है। पंत ने स्पोर्ट्स बॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा- ‘पहली बार मुझे जिंदगी में…