दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर 15 मिनट खड़ा रहा विमान:टैक्सी-वे पर नहीं रुका, टोइंग विमान से पार्किंग पर लाया गया; कई फ्लाइट्स लेट
देश के सबसे बिजी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) पर रविवार को इंडिगो का एक विमान लैंडिंग के बाद रास्ता भटक गया। वह टैक्सी-वे पर न रुक कर रनवे के आखिरी छोर पर चला गया। इस वजह से 15 मिनट तक रनवे ब्लॉक रहा। इस दौरान कई विमान लैंडिंग और टेकऑफ परमिशन नहीं मिलने…