पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच का आज (15 फरवरी) तीसरा दिन है। फसलों के लिए MSP की गारंटी समेत बाकी मांगें पूरी कराने के लिए वह हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। यहां हरियाणा पुलिस ने 7 लेयर की बैरिकेडिंग और आंसू गैस के गोले छोड़कर 3 दिन से किसानों को रोका हुआ है। हरियाणा से लगते पंजाब की खनौरी और डबवाली बॉर्डर भी तीन दिन से बंद हैं।
किसानों ने आज पंजाब के 6 जिलों में 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन किया। वहीं, तीन घंटे तक पंजाब के कई इलाकों में टोल नाके फ्री कर दिए। आंदोलन को खत्म करवाने के लिए 3 केंद्रीय मंत्री थोड़ी देर में चंडीगढ़ में किसान नेताओं से मीटिंग करेंगे। 7 दिन में दोनों पक्षों के बीच ये तीसरी मीटिंग होगी।
वहीं, भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने ऐलान किया किसानों के समर्थन में कल यानी 16 फरवरी को हरियाणा में 3 घंटे के लिए सभी टोल फ्री करेंगे।