प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 6 फरवरी को गोवा दौरे पर थे। यहां सबसे पहले उन्होंने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया। इसमें समुद्री रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें हर साल 10 से 15 हजार लोगों को ट्रेंड किया जाएगा।
इसके बाद PM ने इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन किया। ये कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा। मोदी विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां 1330 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने 1930 नई सरकारी भर्तियों का अपॉइंटमेंट लेटर भी सौंपा।