Headlines

शख्स ने फ्लाइट में रेलवे मिनिस्टर को आइडिया पिच किया:टिशू पेपर पर प्रपोजल लिखकर दिया; लैंडिंग के 6 मिनट बाद ही कॉल आया

दिल्ली से कोलकाता जा रही फ्लाइट में सफर कर रहे एक आंत्रप्रेन्योर ने जब देखा कि उस फ्लाइट में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सफर कर रहे हैं, तो उन्हें एक बिजनेस प्रपोजल पिच करने के बारे में सोचा।

हालांकि, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के चलते वह उनसे मिल नहीं सकता था। ऐसे में उसने एक पेपर नैपकिन पर अपना आइडिया लिखा और किसी तरह अश्विनी वैष्णव तक पहुंचाया।

उसे लगा नहीं था कि इस प्रपोजल को लेकर बात आगे बढ़ेगी, लेकिन फ्लाइट के कोलकाता लैंड होने के 6 मिनट बाद ही उसे इस प्रपोजल पर डिस्कशन करने के लिए कॉल आ गया।

अक्षय सतनालीवाला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ये नोट लिखकर दिया था।

ऐसे पिच किया आइडिया…
मामला 2 फरवरी का है, जब अक्षय सतनालीवाला नाम के आंत्रप्रेन्योर ने अपना बिजनेस आइडिया टिशू पेपर पर लिखकर रेल मंत्री को दिया था। इस टिशू पेपर पर उसने लिखा- डियर सर, मैं ईस्टर्न ऑर्गेनिक फर्टीलाइजर प्राइवेट लिमिटेड को रिप्रिजेंट करता हूं, जो कि पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है। अगर आप मुझे एक मौका दें, तो मैं आपको दिखाना चाहूंगा कि कैसे रेलवे रेलवे सप्लाई चेन का अभिन्न अंग बन सकता है और कैसे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में भी योगदान दे सकता है।

फ्लाइट लैंड होने के 6 मिनट बाद ईस्टर्न रेलवे हेडक्वॉर्टर से कॉल आया
फ्लाइड लैंड होने के 6 मिनट बाद अक्षय सतनालीवाला को ईस्टर्न रेलवे हेडक्वॉर्टर के जनरल मैनेजर मिलिंद के देउसकर के ऑफिस से कॉल आ गया। 6 फरवरी को ईस्टर्न रेलवे के हेडक्वॉर्टर में दोनों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सतनालीवाला ने डिटेल में बताया कि अलग-अगल इंडस्ट्रीज का सॉलिड वेस्ट कैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में उस वेस्ट के खरीदार तक पहुंचाया जा सकता है। जैसे छत्तीसगढ़ के रायपुर से ओडिशा के राजगंगापुर तक।

ईस्टर्न रेलवे के चीफ रिलेशनशिप ऑफिसर ने बताया कि सतनालीवाला की कंपनी ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि रेल मंत्री को एक टिशू पेपर पर लिखकर दिए आइडिया पर ईस्टर्न रेलवे ने जवाब दिया, जो कि एक छोटे बिजनेसमैन के लिए सोच से परे है। इस पॉजिटिव रिस्पॉन्स के लिए ईस्टर्न ऑर्गेनिक फर्टीलाइजर प्राइवेट लिमिटेड ने रेल मंत्री और ईस्टर्न रेलवे के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024