सीएम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट आए हैं। पटना लौटने पर नीतीश ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक है। फ्लोर टेस्ट पर कहा कि चिंता मत करिए।
दिल्ली में दो दिन में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा से मुलाकात की। लालकृष्ण आडवाणी से मिलकर उन्हें भारत रत्न मिलने की बधाई दी। गुरुवार को दिल्ली में अपने सांसदों से पार्टी कार्यालय में मीटिंग की।
इधर, दिल्ली में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि हमलोग सीएम नीतीश से मिलने आए थे। मिल लिए। उन्होंने कहा कि मीटिंग में सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई।
वहीं, सांसद कविता सिंह ने कहा कि एनडीए के साथ हमलोग पहले से ही हैं। कितने सीटों पर लड़ना है, इस पर अंतिम निर्णय नीतीश कुमार ही लेंगे।
इससे पहले सीएम नीतीश ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के बाद उनके आवास पर जाकर सीएम ने उन्हें बधाई दी।
आडवाणी से मुलाकात के बाद के नीतीश ने कहा कि मेरा उनसे (लालकृष्ण आडवाणी) पुराना रिश्ता है। जब इसकी (भारत रत्न) घोषणा की गई तो मैंने उन्हें बधाई दी थी। आज उनसे मिलकर मुझे खुशी हुई।