जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार हेमंत सोरेन और आर्किटेक्ट बिनोद सिंह के बीच चैट होने का ED ने दावा किया है। जांच एजेंसी ने कोर्ट में हेमंत सोरेन और आर्किटेक्ट बिनोद सिंह के बीच 539 पेज के वॉट्सएप चैट होने की बात कही।
इसके कुछ पेज कोर्ट में भी पेश किए। यह चैट ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लेन-देन से संबंधित है। इनमें कई गोपनीय सूचनाएं भी हैं। यही नहीं, इसमें झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी शेयर किए गए हैं।
इस बीच हेमंत सोरेन की रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी गई है। ED ने अपनी रिमांड पिटीशन में कहा है कि जिस मोबाइल से बिनोद और हेमंत के बीच चैटिंग हुई, वह मोबाइल पेश करने के लिए कहा था, लेकिन हेमंत सोरेन ने वह मोबाइल ED को नहीं दिया।
पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को ED ने उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया था। जहां ED ने सात दिन की और रिमांड मांगी। कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की।