पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी गुरमेल सिंह गैरी की जिम पर रेड की। चंडीगढ़ से टीम GTB नगर, 33 फूटा रोड, मुंडियां कलां में रेड करने पहुंची। टीम ने करीब 37 लाख का सामान जब्त किया है।
टीम के मुताबिक, गैरी पहले से नशा तस्करी में मामले में शामिल है। टीम उसकी प्रॉपर्टी फ्रीज कर रही है। इंटरनेशनल ड्रग तस्कर अक्षय छाबड़ा के साथ गुरमेल सिंह गैरी की अच्छी दोस्ती है। NCB की टीम ने 15 नवंबर 2022 को लुधियाना से 20.326 किलोग्राम हेरोइन के साथ संदीप सिंह उर्फ दीपू नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा था।
संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने लुधियाना में 2 लैब पर छापेमारी की थी। इन लैब को 2 अफगान केमिस्ट चला रहे थे। यह सिंडिकेट अफगानिस्तान, पाकिस्तान समेत भारत के कई राज्यों में सक्रिय था।
जूस की बोतल और टोमेटो पेस्ट में करते थे हेरोइन की तस्करी
NCB की जांच में सामने आया था कि आरोपी जूस की बोतलों और टोमेटो पेस्ट के पैकेट में नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे। ऐसे में वह किसी की भी पकड़ में नहीं आते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे।
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है गिरोह प्रमुख
आरोपियों में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी संदीप सिंह उर्फ चट्ठा इस गिरोह का प्रमुख बनकर उभरा है। वह जम्मू से लुधियाना हेरोइन लाकर आता है। वह दिल्ली में दोहरे हत्याकांड का आरोपी है। साल 2012 से 2017 तक उस पर पंजाब पुलिस ने कई NDPS के कई केस दर्ज किए है।
पकड़े गए आरोपियों में संदीप सिंह उर्फ दीपू, हरसुखवीर सिंह उर्फ राजा, अक्षय कुमार छाबड़ा मुख्य आरोपी, अजय कुमार उर्फ गोरा, जसपाल सिंह उर्फ गोल्डी, हितेश वर्मा, भुवनेश कपूर, सुभाष गोयल, कारी हमिदुल्ला यूसीफी केमिस्ट, मोहम्मद हाकिद सालिम केमिस्ट, अमनदीप चन्नी, गुरमेल सिंह गैरी, रावलजीत उर्फ रावल बडाला, जैदी हैदर राजी और मोहम्मद इमरान सहित कुछ अन्य नाम शामिल है।
ट्राईसिटी के क्लबों में करते थे नशे की सप्लाई
आरोपी पंजाब व ट्राईसिटी के नाइट क्लबों व रेस्तरां में को नशे की सप्लाई करते थे। साथ ही इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के विभिन्न अन्य धंधों जैसे शराब की दुकानों, चावल मिल, घी व्यवसाय और प्रतिष्ठित ब्रांडों की विभिन्न एजेंसियों व उनके सहयोगियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए थे। आरोपी ड्रोन और बंदरहागहों के माध्यम से हेरोइन की तस्करी करते थे।
52 करोड़ की जायदादें हो चुकी फ्रीज
अब तक इस मामले में टीम ने 39.936 किलोग्राम हेरोइन, 0.557 किलोग्राम अफीम, 23.645 किलोग्राम संदिग्ध कैफीन पाउडर, एचसीएल की 04 बोतलें, 31 रौंद, और 01 मैगजीन बरामद किया है। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक 52 करोड़ के लगभग NCB चंडीगढ़ ने इस सिंडिकेट की चल/अचल संपत्तियों को फ्रीज किया जा चुका है।