नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी फंडिंग मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के 15 ठिकानों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) संगठन से जुड़े ठिकानों पर हुई।
एजेंसी ने छापे के दौरान जेईआई और उससे संबंधित ट्रस्टों की गतिविधियों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण और 20 लाख रुपये से अधिक की जब्ती की है।
वहीं आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू में गुज्जर नगर और शहीदी चौक पर एक प्राइवेट स्कूल और चेयरमैन समेत उसके पदाधिकारियों से पूछताछ की गई। बाद में जम्मू में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
जमात-ए-इस्लामी संगठन पर फरवरी 2019 में केंद्र सरकार ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। जांच एजेंसी के मुताबिक, कुलगाम जिले में जमात के पूर्व प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सयार अहमद रेशी के आवास पर भी छापेमारी की गई।