अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुए 19 दिन हो चुके हैं। लेकिन, श्रद्धालुओं का सैलाब कम नहीं हो रहा है। शनिवार यानी वीकएंड पर अयोध्या में फिर से हाउसफुल जैसे हालात हैं। भक्ति पथ में पैर रखने की जगह नहीं है। इस पथ पर ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल हैं।
श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ हनुमानगढ़ी पर है। यहां एक किमी. लंबी लाइन लगी हुई है। हालांकि, इतनी भीड़ के बावजूद एक घंटे में हनुमानगढ़ी में दर्शन हो रहे हैं। जगह-जगह फोर्स तैनात हैं, जो श्रद्धालुओं को गाइड कर रही है। अयोध्या प्रशासन के अलावा लखनऊ से भी मॉनिटरिंग हो रही है।
श्रद्धालुओं को दर्शन में ज्यादा वक्त न लगे, इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। राम मंदिर के बाहर भी भक्तों का रेला है। यहां करीब एक घंटे में दर्शन हो पा रहे हैं। अयोध्या प्रशासन ने आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। हालांकि, उनका कहना है कि 12 बजे तक करीब 2 लाख से अधिक लोगों ने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन किए।